UP Weather Update: यूपी में 31 जनवरी को कहां-कहां गरजेंगे मेघ? जानें कैसी रहेगी ठंड

यूपी तक

• 10:42 AM • 31 Jan 2024

31 जनवरी, बुधवार की सुबह गौतमबुद्ध नगर और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. घने कोहरे के कारण यहां विजिबिलिटी बहुत कम हो गई, जिसकी वजह से लोगों को वाहन चलाने में दिक्कत हुई.

UP Weather Update: यूपी में 31 जनवरी को कहां-कहां गरजेंगे मेघ? जानें कैसी रहेगी ठंड

UP Weather Update: यूपी में 31 जनवरी को कहां-कहां गरजेंगे मेघ? जानें कैसी रहेगी ठंड

follow google news

UP Weather Today: 31 जनवरी, बुधवार की सुबह गौतमबुद्ध नगर और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. घने कोहरे के कारण यहां विजिबिलिटी बहुत कम हो गई, जिसकी वजह से लोगों को वाहन चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं, बात अगर ठंड की करें तो फिलहाल सूबे के कई इलाकों में लोगों को सर्दी से कुछ हद तक राहत मिली है. मगर कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं. इन सब के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि आने वाले दिनों में यूपी का मौसम कैसा रहेगा?

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. वहीं, अगले कुछ दिनों में धूप निकलने के आसार हैं. बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों से अब शीतलहर की विदाई हो चुकी है, जिससे लोगों की काफी हद तक परेशानियां दूर हुई हैं.   

 

 

किन जिलों में 31 जनवरी को गरजेंगे मेघ?

मौसम विभाग ने बताया है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं और इसके आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है.    

आज किन जिलों में रहेगी कोल्ड डे की स्थिति?

मौसम विभाग ने बताया है कि बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के जिलों में शीत दिन होने की संभावना है.
 

    follow whatsapp