UPTET लीक: पेपर छापने वाली कंपनी से हुई डील? नोएडा के होटल में हुई मुलाकात का राज खुला!

संतोष शर्मा

• 05:36 AM • 02 Dec 2021

UPTET पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय की पेपर छापने वाली कंपनी से ‘बिग डील’ की बात सामने…

UPTAK
follow google news

UPTET पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय की पेपर छापने वाली कंपनी से ‘बिग डील’ की बात सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, वर्क ऑर्डर देने से पहले संजय उपाध्याय और कंपनी के मालिक राय अनूप प्रसाद के बीच नोएडा के एक होटल में मुलाकात हुई थी. फिलहाल यूपी STF ने उस होटल की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है. वहीं, अब तक की जांच में साफ हुआ है कि संजय उपाध्याय ने मनमाने ढंग से राय अनूप प्रसाद की कंपनी को UPTET पेपर छापने का ठेका दिया था.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि यूपी STF को आशंका है कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय और पेपर प्रिंटिंग का काम करने वाली आरएसएम फिनसर्व के मालिक राय अनूप प्रसाद के बीच ना सिर्फ पुरानी दोस्ती थी, बल्कि इनके बीच लेनदेन की एक डील भी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी को ठेका देने से पहले एक बड़ी रकम की डील संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद के बीच नोएडा में हुई थी. 23 अक्टूबर को नोएडा के होटल रेडिसन में दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद ही 26 अक्टूबर को संजय उपाध्याय ने राय अनूप प्रसाद की कंपनी के नाम 13 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर दिया था.

राय अनूप प्रसाद ने चार अन्य प्रिंटिंग प्रेस को दिया था ठेका

संजय उपाध्याय से डील होने के बाद राय अनूप प्रसाद ने यह ठेका चार छोटी प्रिंटिंग प्रेस को दे दिया था, जिनमें दिल्ली की दो और नोएडा, कोलकाता की एक-एक प्रिंटिंग प्रेस शामिल हैं. बता दें कि पेपर छापने वाली कंपनी आरएसएम फिनसर्व के पास पेपर प्रिंटिंग का कोई इंतजाम नहीं था और ना ही पेपर छापने वाली चार अन्य कंपनियों के यहां पर सिक्यॉरिटी प्रिंटिंग की कोई व्यवस्था थी. इतना ही नहीं कोलकाता में छप रहे पेपर को लाने के लिए भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई. सड़क मार्ग से एक साधारण ट्रक में लादकर एग्जाम पेपर राय अनूप प्रसाद की कंपनी तक पहुंचाए गए.

कब हुई थी संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद के बीच जान-पहचान

अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि आरएसएम फिनसर्व का मालिक राय अनु प्रसाद गोरखपुर का रहने वाला है, लेकिन बीते 20 सालों से वह दिल्ली में रहा था. बताया जा रहा है कि राय अनूप प्रसाद की संजय उपाध्याय से गौतमबुध नगर में डाइट प्राचार्य की तैनाती के दौरान जान-पहचान हुई थी.

बता दें कि पेपर छापने का ऑर्डर बहुत ही गोपनीय ढंग से दिया गया. किसी दूसरी कंपनी के ना तो टेंडर मंगाए गए और ना ही दूसरी कंपनी को जानकारी दी गई. मनमाने ढंग से संजय उपाध्याय ने ही TET पेपर छापने का काम राय अनुप प्रसाद को दे दिया था.

फिलहाल यूपी STF की नोएडा यूनिट ने होटल रेडिसन में संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद के बीच हुई 23 अक्टूबर की मीटिंग के सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिए हैं. जेल भेजे जा चुके दोनों आरोपियों से अब यूपी STF उस डील की रकम के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है जिसको लेने के बाद ही पेपर छापने का काम आरएसएम फिनसर्व को दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ यूपी STF ने आरएसएम फिनसर्व से काम ले कर पेपर छापने वाली चारों कंपनियों के मालिकों से भी पूछताछ शुरू कर दी है.

UPTET पेपर लीक: 60 रुपये प्रति पेपर की दर और ठेका ऐसी कंपनी को जिसके पास अनुभव ही नहीं!

    follow whatsapp