UP Weather today: राजस्थान से गर्म प्रयागराज! वाराणसी-कानपुर में भी बरसी आग, कब होगी बारिश?

यूपी तक

11 Jun 2024 (अपडेटेड: 11 Jun 2024, 09:18 AM)

UP Weather news: उत्तर प्रदेश में खास पूर्वी इलाके में जबर्दस्त तेज गर्मी पड़ रही है. हीट वेव की वजह से हीट स्ट्रोक के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के सबसे गर्म शहरों में यूपी के कुछ शहर टॉप पर आए हैं.

उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार जारी है (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार जारी है (फाइल फोटो)

follow google news

UP Weather news: उत्तर प्रदेश में खास पूर्वी इलाके में जबर्दस्त तेज गर्मी पड़ रही है. हीट वेव की वजह से हीट स्ट्रोक के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के सबसे गर्म शहरों में यूपी के कुछ शहर टॉप पर आए हैं. मुसीबत की बात यह है कि आने वाले तीन दिनों में इस तेज गर्मी से छुटकारे के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में साउथ-वेस्ट यानी दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून की एंट्री ने तेज बारिश कराई है. महाराष्ट्र के बाद अब मॉनसून गुजरात में एंट्री करने वाला है. ऐसे में हर कोई मौसम विभाग के यूपी से जुड़े अपडेट के बारे में जानना चाह रहा है कि आखिर यहां मॉनसूनी फुहारें गर्मी से राहत कब दिलाएंगी. 

यह भी पढ़ें...

राजस्थान के भी शहरों से ज्यादा गर्म रहा प्रयागराज

देश के सबसे गर्म शहरों की लिस्ट में प्रयागराज नंबर एक पर रहा. सोमवार को प्रयागराज में देशभर का सबसे अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

कानपुर और वाराणसी और हमीरपुर में भी अधिकतम तापमान ने इन्हें देश के सर्वाधिक गर्म शहरों में से एक बनाया. वाराणसी में 45.3, कानपुर में 45.2 और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

14 जून तक राहत के आसार नहीं

11 जून से लेकर 14 जून तक यानी अगले तीन दिनों में भी भयंकर गर्मी से राहत के आसार नहीं है. मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में इन तीनों दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राज्य में तेज हवाएं (गति 20-30 किमी प्रति घंटा) चलने की भी संभावना है. 11 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट है. 12, 13 और 14 जून को यूपी के कई हिस्सों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट तक जारी किया गया है. यानी स्थितियां और विकट होने वाली हैं. 

यूपी में मॉनसून की पहली बारिश कब? 

पिछले दिनों भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख सुनील कांबले ने बताया है कि मुंबई और कई इलाकों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. IMD के मुताबिक मुंबई में मॉनसून दो दिन पहले ही आ गया है. क्या ऐसा यूपी में भी होगा? यूपी में मॉनसून की एंट्री के लिए अभी IMD का ट्रैकर क्या कह रहा है?  यूपी में मॉनसून की एंट्री पूर्वी यूपी से होती है. यूपी में मॉनसून की पहली बारिश साउथ वेस्ट यानी दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून की एंट्री से होती है. अभी IMD के मॉनसून ट्रैकर के हिसाब से ये 20 जूव को पूर्वी यूपी में एंट्री करने वाला है. हो सकता है कि उससे पहले प्री-मॉनसून की कुछ बारिश देखने को मिल जाए. 20 जून को मॉनसून पूर्वी यूपी से सूबे में एंट्री कर सकता है.

IMD का मौसम बुलेटिन यहां नीचे देखिए


 

    follow whatsapp