वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में भी घुसा गंगा का पानी, श्रद्धालुओं की आवाजाही पर लगी रोक

रोशन जायसवाल

• 10:09 AM • 29 Aug 2022

वाराणसी में पिछले 2 दिनों से खतरे के निशान को पार कर चुकी गंगा की विभीषिका अब और डराने लगी है. इसकी जद में घाट…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

वाराणसी में पिछले 2 दिनों से खतरे के निशान को पार कर चुकी गंगा की विभीषिका अब और डराने लगी है.

इसकी जद में घाट और सीढ़ियों के बाद अब अत्याधुनिक तरीके से सुख सुविधाओं से लैस बने विश्वनाथ कॉरिडोर भी आ चुका है.

कॉरिडोर के एक हिस्से में गंगा का पानी आ जाने के चलते वहां श्रद्धालुओं की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.

गेटवे ऑफ कॉरिडोर से विश्वनाथ धाम जाने वाला रास्ता पूरी तरह से रोक दिया गया है.

वहीं कॉरिडोर से होकर आगे जलाशेन पथ या गेटवे ऑफ कॉरिडोर तक लोगों को जाने के लिए मना कर दिया गया है.

कॉरिडोर का गंगाद्वार का रास्ता जलमग्न हो चुका है और कॉरिडोर का जलासेन पथ पूरी तरह से डूब चुका है.

वहीं कॉरिडोर परिसर में स्थित भगवान हनुमान की मूर्ति के पैर पखारने के लिए गंगा आतुर है.

बाढ़ में डूबे श्मशान घाट

    follow whatsapp