वाराणसी: गंगा किनारे टेंट सिटी में दिखेगी मिनी काशी, इस दिन से होगी शुरुआत, बुकिंग शुरू

रोशन जायसवाल

• 11:42 AM • 02 Jan 2023

वाराणसी के गंगा घाट के दूसरे छोर पर बड़े से भूभाग पर टेंट सिटी बनाया जा रहा है. पहले फेज में इस टेंट सिटी में…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

वाराणसी के गंगा घाट के दूसरे छोर पर बड़े से भूभाग पर टेंट सिटी बनाया जा रहा है.

पहले फेज में इस टेंट सिटी में गंगा किनारे 280 लग्जिरीयस टेंट लोगों के लिए रहेंगे.

मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी से इसमें पर्यटक रहना भी शुरू कर देंगे.

इसकी बुकिंग अभी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से शुरू हो चुकी है.

पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से ना केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आस्थावानों की गंगा गोद में रहने का मौका भी मिलेगा.

वाराणसी विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर मनोज कुमार ने बताया कि पिछले एक दो-साल से टेंट सिटी पर विचार हो रहा था, लेकिन कोरोना के चलते यह आगे नहीं बढ़ पा रहा था.

उन्होंने बताया कि काशी में अनोखे अनुभव के लिए टेंट सिटी की परिकल्पना की गई थी.

मनोज कुमार के मुताबिक, गंगा के सामने से पूरा गंगा घाट अर्धचंद्राकार दिखता है, इसीलिए इस जगह को चुना गया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp