वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन, CM योगी, अखिलेश, मायावती, प्रियंका समेत अन्य ने जताया शोक

यूपी तक

• 07:44 AM • 14 Jan 2022

लखनऊ के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार, 14 जनवरी को निधन हो गया. कमाल खान तीन दशक से अधिक समय से एनडीटीवी…

UpTak

UpTak

follow google news

लखनऊ के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार, 14 जनवरी को निधन हो गया. कमाल खान तीन दशक से अधिक समय से एनडीटीवी से जुड़े हुए थे. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह कमाल खान को लखनऊ में उनके घर पर हार्ट अटैक आया था.

यह भी पढ़ें...

कमाल खान की पहचान एक शानदार रिपोर्टर के तौर पर रही है, जिनकी हिंदी के साथ-साथ उर्दू पर भी कमाल की पकड़ रही. कमाल खान अपनी रिपोर्टिंग में सौम्यता, मानवता और प्रस्तुति में शानदार भाषायी विन्यास के लिए जाने जाते थे. कमाल खान गुरुवार की शाम तक अभी लखनऊ में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को रिपोर्ट कर रहे थे और शुक्रवार सुबह यह दुखद खबर सामने आ गई.

मशहूर पत्रकार कमाल खान के असमय निधन पर पत्रकारिता जगत तो शोक में डूबा ही हुआ है, नेताओं की तरफ से भी श्रद्धांजलियां दी जा रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमाल खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्ति करते कहा है कि ‘पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है. कमाल जी चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे. परवर दिगार उनकी आत्मा को शांति दे.’

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, ‘एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति. उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना.’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कमाल खान के साथ अपनी हालिया मुलाकात को याद करते हुए ट्वीट किया है. प्रियंका ने लिखा है कि, ‘वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं. उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा. श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. विनम्र श्रद्धांजलि.’

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. कमाल खान जी का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा है, ‘पत्रकारिता की एक गंभीर आवाज़ बनकर उभरे कमाल ख़ान जी का जाना… बेहद दुखद है! उनके सच की गहरी आवाज़ हमेशा बनी रहेगी… भावभीनी श्रद्धांजलि!’

    follow whatsapp