SDM Sangeeta Raghav News: सहारनपुर जिले में नकुड़ तहसील की एसडीएम संगीता राघव की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, गंगोह ब्लॉक के नागल राजपूत गांव के किसान तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. धरने के दौरान तहसील परिसर में किसान हुक्का पीते हुए नजर आए, जिसे देख एसडीएम संगीता राघव भड़क गईं. उन्होंने धरने पर बैठे किसानों को तुरंत वहां से हुक्का हटाने के लिए कहा. एसडीएम ने चेतावनी दी कि अगर हुक्का नहीं हटाया गया, तो जेल भेज दिया जाएगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और एसडीएम संगीता राघव की खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में आज आप इस खबर में एसडीएम संगीत राघव की पूरी कहानी जानिए.
ADVERTISEMENT
कौन हैं SDM संगीता राघव?
पीसीएस ऑफिसर संगीता राघव हरियाणा के गुरुग्राम से ताल्लुक रखती हैं. वह, 2018 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं. संगीता की फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, पीसीएस परीक्षा में उनकी दूसरी रैंक आई थी. संगीता राघव ने 12वीं तक की पढ़ाई गुरुग्राम के ही देव समाज विद्या निकेतन स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने राजकीय कन्या महाविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. संगीता ने दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की है. यह भी बता दें कि संगीता ने पीएचडी कोर्स करने के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया था, लेकिन जॉब के चलते वह अपनी पीएचडी की डिग्री हासिल नहीं कर सकीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीसीएस अधिकारी संगीता राघव के पिता दिनेश राघव नेवी में ऑफिसर रह चुके हैं और उनकी मम्मी हाउस वाइफ हैं. ऐसा कहा जाता है कि संगीता राघव ने तैयारी के दौरान 12 से 13 घंटे मेहनत की थी, जिसका नतीजा यह है कि वह आज पीसीएस अधिकारी हैं. संगीता यूपी की तेज तर्रार अधिकारी भी मानी जाती हैं.
ADVERTISEMENT