कुशीनगर के कसया क्षेत्र में बुधवार की सुबह कथित रूप से विषाक्त टॉफी खाने से एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित चार बच्चों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता तथा जांच के निर्देश दिए हैं.
उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडेय ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला की मुखिया देवी सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं. इसी दौरान उन्हें एक पॉलिथिन में पांच टॉफी और नौ रुपये मिले. उन्होंने उसमें से तीन टॉफी अपने नातियों और एक टॉफी पड़ोसी के बच्चे को दे दी. चारों बच्चे टॉफी खाने के बाद खेलने के लिए कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.
उन्होंने बताया,
‘‘बच्चों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चों में तीन सगे भाई-बहनों मंजना (पांच), स्वीटी (तीन) और दो वर्षीय समर शामिल हैं. पड़ोस में रहने वाले बलेसर के पांच वर्षीय इकलौते बेटे अरुण की भी टॉफी खाने से मौत हुई है.’’
वरुण कुमार पांडेय
ग्रामीणों के मुताबिक, टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो गई. एक टॉफी सुरक्षित रखी गई है. पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता और जांच के निर्देश दिए हैं.
मामले में कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिंद्र पटेल ने कहा, “मामला थाना कसया के सिसई गांव का है. हमें सूचना प्राप्त हुई कि चार बच्चों के घर के बाहर किसी ने टॉफी वगैरह रखी थी, जिसको खाकर के ये बच्चों की मौत हो गई है. किन परिस्थितियों में मौत हुई है, जो अभी तक जानकारी मिली है उसमें जहरीली टॉफी की बात सामने आ रही है. सारे पहलुओं पर हम लोग जांच कर रहे हैं.”
एसपी ने आगे बताया कि मौके पर फूड सेफ्टी और फॉरेंसिक की टीम जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में तंत्र-मंत्र की भी संभावना हो सकती है, लेकिन अभी इसको पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है. एसपी के मुताबिक, मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
कुशीनगर: हल्दी की खुशियां मातम में बदलीं, कुएं में उतर रस्सी में बांध निकाली गईं डेड बॉडी
ADVERTISEMENT