उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की एक घटना सामने आई है. गुरुवार, 18 नवंबर को एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री के पास से लगभग 40 लाख 95 हजार रुपये का सोना बरामद किया है. बरामद सोने का कुल वजन 811.00 ग्राम बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
यह सोना दुबई से बिना सीमा शुल्क चुकाए एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-936 से एक यात्री गुरुवार, 18 नवंबर को लखनऊ लेकर पहुंचा. यात्री ने सोने को ट्रॉली बैग के हैंडल के रूप में बनवाया था. कस्टम विभाग के अधिकारियों की सतर्कता से तस्कर का यह तरीका फेल हो गया और उसे पकड़ लिया गया है.
पकड़े गए यात्री से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की तो वह सोने से जुड़े कोई कागजात नहीं दिखा पाया. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर नवंबर महीने में अभी तक एक करोड़ 28 लाख रुपये का सोना कस्टम विभाग ने बरामद किया है.
घर से भाग कर शादी करने से इनकार पर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या
ADVERTISEMENT