Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आया हैं. यहां एक युवक मयुवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. युवती का आरोप है कि युवकी ने उसके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी धमकी देकर उसे परेशान करने लगा है. युवक से परेशान होकर युवती थाना पहुचीं और उसने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. जिस पर थाना पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
प्रेमिका का बनाया अश्लील वीडियो
बता दें कि मामला बबेरू थाना के एक इलाके का है. जहां की रहने वाले एक युवती ने पुलिस से शिकायत के दौरान आरोप लगाते हुए बताया कि उसके घर में बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला एक युवक किराए कर रहता था. आरोप है कि पहले उसने फोन के माध्यम से उसको प्रेमजाल में फंसाया, फिर अश्लील वीडियो और फ़ोटो बना लिए. अब युवक युवती को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. युवती ने मुताबिक आरोप कहता है कि, ‘तुम मेरे पास नही आओगी तो तुम्हारे फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा.’
युवती ने उठाया ये कदम
युवती के मुताबिक विरोध करने पर उसने कुछ तस्वीरें वायरल भी कर दिया और बदनाम कर रहा है. और फोन करके जान से मारने की धमकी देता है. युवती ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाहई की मांग की है. वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए SHO बबेरू पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, ‘कस्बे की एक लड़की ने बिहार के एक युवक पर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की शिकायत की है, जिस पर शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साक्ष्य इकट्ठा करके आरोपी युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT