उत्तर प्रदेश के लखनऊ में घर में ताका-झांकी, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. राज्य संपत्ति विभाग के एक ड्राइवर ने हुसैनगंज थाने में यह केस दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT
एफआईआर में कांग्रेस प्रदेश महासचिव शिव पांडेय, प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित के साथ-साथ प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह को भी नामजद किया गया है. मामले में आईपीसी की धारा 323 और 506 लगाई गई हैं.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है, ”कांग्रेस कमेटी के नेता शिव पांडेय, योगेश कुमार दीक्षित और संदीप सिंह आधी रात को मेरे घर में ताका-झांकी की प्रक्रिया में लिप्त थे. जिसे मैंने देखा और उनको इसे न करने को कहा, जिस पर इन लोगों ने मुझे मारा और जान से मारने की धमकी दी.”
राज्य संपत्ति विभाग के ड्राइवर का परिवार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के परिसर में ही रहता है.
ब्राह्मण वोट पर नजर? PM मोदी को अचानक क्यों याद आए कांग्रेस के दिग्गज रहे श्रीपति मिश्रा
ADVERTISEMENT