गैंगरेप पीड़िता बोली- न्याय दो या फांसी, आरोप- पति की जमानत के नाम पर वकीलों ने लूटी अस्मत

भूपेंद्र चौधरी

• 02:27 PM • 11 Aug 2022

नोएडा में एक महिला के साथ उसके पति की जमानत के बदले अस्मत लूटने का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि वो…

UPTAK
follow google news

नोएडा में एक महिला के साथ उसके पति की जमानत के बदले अस्मत लूटने का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि वो कई महीनों से इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. गुरुवार को पीड़िता ने प्रेस वार्ता कर इंसाफ मांगा है और कहा- ‘गैंगरेप पीड़िता हूं, न्याय दो या फांसी’.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद की रहने वाली महिला का पति चोरी के जुर्म में जेल में बंद था, जिसकी जमानत करवाने के लिए महिला सूरजपुर कोर्ट के एक वकील से मिली. महिला का आरोप है कि वकील और उसके अन्य तीन साथियों ने महिला को जमानती से मिलवाने के नाम पर एक खंडहर मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.

देर रात एक सुनसान गोल चक्कर पर छोड़कर फरार हो गए. महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 और बिसरख में शिकायत दर्ज करवा रखी है. हालांकि 4 महीने बीतने के बाद भी पीड़िता दर-दर की ठोकरें खा रही हैं, लेकिन अब तक आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

प्रेस वार्ता के दौरान महिला ने कहा कि घटना को 4 महीने बीत गए हैं. 4 महीने से दर-दर की ठोकरें खा रही है. नोएडा पुलिस मामले को टरका रही है. शिकायत के बाद भी अब तक न्याय नहीं मिल पाया है. पीड़िता का कहना है कि वो नोएडा पुलिस के सभी शीर्ष अधिकारियों के पास जाकर आ चुकी है, लेकिन अब तक इंसाफ नहीं मिला है. पीड़िता का दावा है कि उसके पास आरोपियों का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है जिसमें वह खुद गलती मान रहे हैं, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिल पाया है.

13 साल की नाबालिग से गैंगरेप, बेटे ने लिया जन्म, बड़ा होकर मां को दिलाया न्याय

    follow whatsapp