हमीरपुर: दलित छात्राओं को रास्ते में रोककर युवकों ने की बेल्ट से पिटाई, पीड़िताओं ने ये कहा

नाहिद अंसारी

• 11:05 AM • 22 Aug 2022

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में नारी अपराधों की मानों बाढ़ सी आ गई है. सिटी फेस्ट में युवती से दरिंदगी, महिला जज से…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में नारी अपराधों की मानों बाढ़ सी आ गई है. सिटी फेस्ट में युवती से दरिंदगी, महिला जज से छेड़छाड़ और अब तीन नाबालिग दलित छात्राओं की दिन दहाड़े सरेआम बेल्टों से पिटाई की घटना सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मारपीट व अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश भी दे रही है.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

मिली जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के बड़ी आबादी वाले राठ कस्बे में रहने वाली तीन नाबालिग दलित छात्राएं चरखारी रोड पर कोचिंग जा रही थीं. आरोप है इस दौरान युवतियों के साथ में पढ़ने वाले तीन छात्रों ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. चरखारी रोड मोहल्ला निवासी तीनों छात्राओं ने बताया कि नगर के एक स्कूल में वे 10वीं की छात्राएं हैं. शनिवार को तीनों कोचिंग जा रहीं थीं. रास्ते में उनके साथ पढ़ने वाले सत्यम, कपिल व अनुज नामक युवकों ने रोक कर गाली गलौज की. आरोप है गालियां देने का विरोध करने पर बेल्टों से पिटाई कर दी.

पुलिस ने कही ये बात

घटना के बाद छात्राओं ने कोतवाली पहुंच आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. कोतवाल विनोद कुमार राय ने बताया पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मारपीट व अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. छात्राओं का सीएचसी में डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है. तीनों आरोपी छात्र फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

हमीरपुर और महोबा में बारिश का कहर! कच्चे मकान गिरने के अलग-अलग हादसों में कई लोगों की मौत

    follow whatsapp