देवरिया में दद्दन यादव को दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने पीट पीटकर मार डाला फिर अखिलेश यादव का दिखा रौद्र रूप

राम प्रताप सिंह

22 May 2024 (अपडेटेड: 22 May 2024, 10:09 AM)

Deoria News: उत्तर प्रदेश का देवरिया जिला फिर से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, यहां दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने कथित रूप से दद्दन यादव नामक युवक को बेरहमी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

UPTAK
follow google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश का देवरिया जिला फिर से सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, यहां दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा ने कथित रूप से दद्दन यादव नामक युवक को बेरहमी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. एक तरफ मृतक के परिजन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब मामले में राजनीति भी तेज हो गई है. इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए मृतक के परिजनों को 5 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग कर दी है. 
 

यह भी पढ़ें...

मंगलवार रात X पर पोस्ट करते हुए अखिलेश ने कहा, "भाजपा के राज में पुलिस प्रशासन के अंदर कुछ भ्रष्ट लोगों को ऐसा लगने लगा है कि वो कुछ भी अवैधानिक करेंगे तो उनके भाजपाई आका उनको बचा लेंगे. चुनावों में जनता इस गलतफहमी को दूर कर रही है. सरेआम अत्याचार, जनता से जानलेवा मारपीट, हिरासत में मौत, झूठे एन्काउंटर, बढ़ती वसूली जैसे मुद्दों ने भाजपा के काल में पुलिस को बेलगाम बना दिया है. देवरिया की दोषी पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो और मृतक के परिवार को कम-से-कम 5 करोड़ का मुआवजा दिया जाए."

 

 

आखिर क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के सतराव गांव का रहने वाला 30 वर्षीय युवक दद्दन यादव मजदूरी करता था और ग्राम प्रधान के घर से आना-जाना था. बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा मनबढ़ किस्म का है और सतराव पुलिस चौकी का इंचार्ज है. आरोप है कि दारोगा लोगों का बिना किसी बात के चालान काट देता था. कुछ दिन पहले उसने ग्राम प्रधान के बेटे के गाड़ी का चालान काट दिया था, जिसको लेकर बाद में बहस भी हुई थी. चूंकि प्रधान के बेटे के साथ दद्दन का भी उठना बैठना था, तो दद्दन से भी किसी बात को लेकर पहले कहा सुनी हुई थी.


 
दारोगा ने दद्दन को क्यों पीटा? 

 

खबर है कि इसी को लेकर दरोगा खुन्नस में था और सोमवार शाम 4 बजे उसने सतराव चौराहे पर भरे बाजार में दद्दन यादव की लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई इस कदर की कि दद्दन को खून की उल्टी तक होने लगी. परिजन उसे बरहज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया और यहां पर इसका इलाज चल रहा था. पर मंगलवार की शाम पीड़ित युवक ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.     

 

 

घटना के बाद ग्रामीणों ने दारोगा की बाइक फूंक दी थी?

दूसरी तरफ ग्रामीणों की मानें तो जब चौकी इंचार्ज ने बेरहमी से पिटाई की तो स्थानीय लोगों ने आपा खो दिया और दरोगा को दौड़ा दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा की बुलेट बाइक फुंक दी गई और उसकी कार के साथ तोड़फोड़ की गई. हालांकि इसके साक्ष्य नहीं  मिले हैं. आरोपी दरोगा फरार बताया जा रहा है.

मृतक की पत्नी ने बताया

 

मृतक की पत्नी सुमन ने बताया, "हमारे पति दद्दन को लाठी से दरोगा ने मारा है. ग्राम प्रधान जी के लड़के के साथ पति रहते थे. हमें हल्ला सुनाई दिया. जब हमें अपने पति की आवाज दुनाई दी तो दौड़ते-दौड़ते गई. देखा तो वहां लाठी से दारोगा हमारे पति को पीट रहा था. हमने कहा कि क्यों मारे हैं. आप चौकी पर ले गए होते, हम 6 महीने बाद जमानत करा लिए होते. भरे बाजार में क्यों मारा है."

 

 

एसपी ने क्या कहा?

देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने कहा, "यह बरहज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतराव गांव का मामला है. यहां एक व्यक्ति जिसकी उम्र 30 वर्ष है दद्दन यादव उसकी जिला अस्पताल में मृत्यु हुई है. परिजनों का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर द्वारा पिटाई की गई है, जिससे उसकी मृत्यु हुई. इस संबंध में परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है. अग्रिम कार्रवाई की जाएगी."

    follow whatsapp