Amethi Dalit teacher family murder news: अमेठी में दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दो मासूम बेटियों की खौफनाक हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है. इस हत्याकांड में चंदन वर्मा का नाम सामने आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि शिक्षक की पत्नी पूनम भारती के साथ चंदन वर्मा का प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस का कहना है कि चंदन वर्मा ने ही पूरे परिवार को गोली मारी. इस बीच एक जानकारी यह भी सामने आई है कि पुलिस ने चंदन वर्मा के एक रिश्तेदार दीपक सोनी को गुरुवार रात में ही उठा लिया है. दीपक के परिजन घबराए हुए हैं. सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर दीपक को क्यों उठाया गया है?
ADVERTISEMENT
ये दीपक सोनी का एंगल क्या है?
असल में चंदन वर्मा मूलतः सोनी बिरादरी से है, लेकिन टाइटल वर्मा लगाता है. अमेठी के रहने वाले दीपक सोनी से चंदन की दूर की रिश्तेदारी है. दलित शिक्षक और उनके परिवार की जहां हत्या हुई उसके पास में ही दीपक सोनी की मोबाइल शॉप है. पुलिस ने संभवतः इसी कनेक्शन के आधार पर दीपक सोनी को पूछताछ के लिए उठा लिया है.
दीपक सोनी के परिवार वाले क्या बोले?
दीपक के पिता केदारनाथ ने बताया कि उन्हें कुछ पता नहीं कि उनके लड़के को पुलिस ने क्यों उठाया. उन्होंने बताया कि रात में कुछ लोग आए दरवाजा खटखटाया. उन्होंने बताया कि 'मैं दारोगा हूं. मैंने दरवाजा खोला, तो मेरे बेटे से बात करके वो उसे उठा ले गए.' पिता ने बिल्कुल स्पष्ट इनकार किया है कि उनके बेटे का चंदन वर्मा के साथ कोई संबंध नहीं है.
मृतक शिक्षक के पिता ने क्या कहा?
दलित शिक्षक सुनील के बुजुर्ग पिता ने कहा, "मुझे तो ज्यादा जानकारी ही नहीं है. हमारी गांव में कोई दुश्मनी भी नहीं है. कोई भी हमारा दुश्मन नहीं है. हमें पता नहीं कि किसने हमारे बच्चों को मार दिया. हमारी औलाद चली गई, अब वो वापस नहीं आएगा. हमारे बच्चों को नौकरी दे सरकार तो कम से कम घर में कोई कमाने वाला होगा."
स्थानीय लोगों ने क्या बताया?
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोली की तेज आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो परिवार के सभी सदस्यों को मृत पाया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए स्थानीय थाने की टीम गठित की हैं. जांच में स्थानीय खुफिया इकाई और विशेष अभियान समूहों की टीमों की भी मदद ली जा रही है. अधिकारी ने कहा, 'हम हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं.'
ADVERTISEMENT