Amethi Dalit Teacher Family Murder News: अमेठी में दलित शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती और दो मासूम बेटियों की हत्या की खबर सुन हर कोई सहम गया है. आरोप है कि चंदन वर्मा नामक युवक ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार, चंदन ने पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार की, जिससे सभी की मौत हो गई. इस बीच इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा की बहन, जीजा सहित चार अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों के रिश्तेदारों से शिवरतनगंज थाने में घटना को लेकर पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
जानकारी मिली है कि आरोपी चंदन वर्मा कल शाम (गुरुवार, घटना वाले दिन) दीपक सोनी नामक शख्स की मोबाइल की दुकान पर अपनी बाइक खड़ी कर घटना को अंजाम देने गया था. आरोपी की बहन के अनुसार, उसकी अपने भाई से बात नहीं होती थी और वह बहुत गुस्से में रहता था.
पुलिस ने दीपक सोनी को भी लिया हिरासत में
असल में चंदन वर्मा मूलतः सोनी बिरादरी से है, लेकिन टाइटल वर्मा लगाता है. अमेठी के रहने वाले दीपक सोनी से चंदन की दूर की रिश्तेदारी है. दलित शिक्षक और उनके परिवार की जहां हत्या हुई उसके पास में ही दीपक सोनी की मोबाइल शॉप है. पुलिस ने संभवतः इसी कनेक्शन के आधार पर दीपक सोनी को पूछताछ के लिए उठा लिया है.
दीपक सोनी के परिवार वालों ने क्या बताया?
दीपक के पिता केदारनाथ ने बताया कि उन्हें कुछ पता नहीं कि उनके लड़के को पुलिस ने क्यों उठाया. उन्होंने बताया कि रात में कुछ लोग आए दरवाजा खटखटाया. उन्होंने बताया कि 'मैं दारोगा हूं. मैंने दरवाजा खोला, तो मेरे बेटे से बात करके वो उसे उठा ले गए.' पिता ने बिल्कुल स्पष्ट इनकार किया है कि उनके बेटे का चंदन वर्मा के साथ कोई संबंध नहीं है.
जांच में ली जा रही स्थानीय खुफिया इकाई की मदद
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोली की तेज आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो परिवार के सभी सदस्यों को मृत पाया. पुलिस ने मामले की जांच के लिए स्थानीय थाने की टीम गठित की हैं. जांच में स्थानीय खुफिया इकाई और विशेष अभियान समूहों की टीमों की भी मदद ली जा रही है. अधिकारी ने कहा, 'हम हमलावरों की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं.'
ADVERTISEMENT