Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कथित धर्मांतरण का एक मामला चर्चा में आया है. यहां एक स्कूल के 11वीं कक्षा के 3 छात्रों पर अपने साथी को बरगला कर उसका धर्मांतरण कराने का आरोप है. इस मामले में छात्र के पिता ने क्लास के 3 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. आपको बता दें कि पिता की शिकायत के बाद बजरंग दल ने थाने में पहुंचकर धर्मांतरण कराने के आरोपी छात्रों पर कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाव भी बनाया है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला
आपको दें कि कानपुर के संजय गांधी नगर निवासी एक शख्स ने अपने लड़के के बेहतर भविष्य के लिए उसका एडमिशन हाई प्रोफाइल स्कूल में कराया था. मगर स्कूल में लड़के की दोस्ती कुछ इस्लामिक साथियों से हो गई. आरोप है कि साथियों की संगत का लड़के पर कुछ इस कदर असर हुआ कि वह इस्लाम की तरफ बढ़ता चला गया. इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ इस्लामिक जगहों पर जाने लगा, जिसका जिक्र उसकी स्कूल की कॉपियों में है.
ऐसा चर्चा है कि लड़के की कॉपियां देखने के बाद पता चला कि उसने अकबर, जहांगीर समेत अन्य मुगल बादशाहों की तारीफ में कई पन्ने भर दिए थे. कॉपी में हजरत अली, अल्लाह हू अकबर भी लिखा मिला. वह कथित तौर पर घर में नमाज पढ़ते हुए भी पाया गया था, जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे डांटा था.
मिली जानकारी के अनुसार, लड़का बीते गुरुवार को अचानक अपने घर से निकल गया. मगर जब देर शाम तक वो घर नहीं लौटा तो परिवार में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लड़के की लोकेशन अजमेर में मिलने पर परिजनों के साथ पुलिस टीम उसको तलाशने के लिए वहां निकल गई है.
लड़के को खोजने में उनके परिजनों की मदद कर रहे बजरंग दल के एक पदाधिकारी की मानें तो बच्चे का माइंड वॉश किया गया है. फिलहाल परिजनों का पूरा फोकस अपने बेटे को सही सलामत वापस लाने पर है. इस मामले में पुलिस अभी कोई बयान जारी नहीं कर रही है. हालांकि पुलिस छात्र को तलाशने के लिए अजमेर गई है.
कानपुर: राजू श्रीवास्तव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, दोस्त ने दर्ज कराई शिकायत
ADVERTISEMENT