Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार जो हुआ, उसने सभी को हिला कर रख दिया. यहां जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के 3 लोगों की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई. मरने वाले में महिला, उसका बेटा और देवर शामिल हैं. घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. जिस तरह से छोटे से जमीनी विवाद में परिवार के 3 लोगों की हत्या की गई है, उसने सभी को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी में दिख रहे बुजुर्ग को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है, इस आरोपी की पहचान खंगालने के बाद पुलिस भी सन्न रह गई है. दरअसल ये बुजुर्ग लखनऊ का बड़ा अपराधी रह चुका है. ये यहां का बड़ा बदमाश रह चुका है. उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी इसने परिवार के 3 लोगों को मार डाला है. हैरान करने वाली बात ये भी है कि हत्या कांड को अंजाम देने वाला आरोपी बुजुर्ग, मरने वालों का रिश्तेदार है. जिस फरहीन नाम की महिला की हत्या की गई है, आरोपी उसका सगा चचिया ससुर है. आरोपी का नाम लल्लन खान है.
लल्लन खान रह चुका है बड़ा बदमाश
बता दें कि मलिहाबाद में शुक्रवार देर शाम पुरानी जमीन की पैमाइश के बाद हुए विवाद में मां फरीन, बेटे हमजा और फरहीन के देवर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि फरहीन के सगे चचिया ससुर लल्लन खान और उसके बेटे ने की. हत्याकांड को लल्लन सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से अंजाम दिया. ताबड़तोड़ 5 गोलियां मारकर इन्होंने परिवार के 3 लोगों की जान ले ली.
सीसीटीवी वीडियो में जो बुजुर्ग हाथ में राइफल पकड़े नजर आ रहा है, वह 70 साल का लल्लन खान है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह लखनऊ का पुराना हिस्ट्रीशीटर रह चुका है. इसके ऊपर 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. सन 80 के दशक में इसकी इस एरिया में काफी तूती बोलती थी. उस समय ये घोड़े से चलता और खुद को गब्बर खान बताता था.
घर से मिले थे कई हथियार
1985 में लखनऊ के एसपी सिटी और प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे बृजलाल कहते हैं कि जब साल 1985 के आसपास लल्लन उर्फ गब्बर सिंह के घर पर दबिश दी गई, तो इसके घर से कई हथियार मिले थे. उसके घर से कई अवैध असलहे भी मिले थे. लल्लन का हथियारों का शौकीन था. इस छापेमारी को याद करते हुए बृजलाल कहते हैं कि उस समय उसके घर से 30 की माउजर बरामद हुई थी.
2 बेटे विदेश में जाकर बसे
मिली जानकारी के मुताबिक, लल्लन खान के तीन बेटे हैं. 2 बेटे पोलैंड में जाकर बस चुके हैं. तीसरे बेटे सिराज के साथ लल्लन खान ने इस घटना को अंजाम दे दिया है और परिवार के 3 लोगों को मार डाला है.
इतने मुकदमों के बाद लाइसेंस कैसे मिला?
इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस जांच कर रही है कि इतने मुकदमे होने के बावजूद लल्लन खान का लाइसेंस कैसे बना और रेन्यू कैसे हो रहा था? यहां तक की लल्लन खान का पासपोर्ट भी बना हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. बता दें कि घटना को अंजाम देने के बाद लल्लन खान और उसका बेटा फरार है. पुलिस दोनों को तलाश कर रही है.
सन्तोष कुमार आज तक
ADVERTISEMENT