उत्तर प्रदेश के अमरोहा में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है. नेशनल हाईवे 9 पर बसे जोया कस्बे में शमा ढाबे पर देर रात एक ही समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ और लाठी-डंडे भी चलते नजर आए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी दबंगों ने पथराव कर दिया.
ADVERTISEMENT
इस घटना में 2 पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं, जबकि दूसरे पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी. पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने की सूचना मिलते ही जिले के कई थानों की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई.
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने दर्जनभर नाम दर्ज और लगभग 2 दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अभी तक एक आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. फिलहाल पुलिस की तरफ से चौकी इंचार्ज ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब दो बजे नेशनल हाईवे पर जोया पुल के नीचे एक होटल के बाहर दो गुटों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चल रहे थे. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस पर दोनों पक्षों के लोग पुलिस टीम पर ही हावी हो गए. दबंगों ने पुलिस के साथ भी मारपीट कर दी और पथराव करके पुलिस को भगाने की कोशिश भी की.
पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी. पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने की सूचना मिलते ही जिले के कई थानों की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई. वहीं इस घटना पर डिप्टी एसपी विजय कुमार राणा ने बताया कि थाना डिडौली क्षेत्र के संभल चौराहे पर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया. जिसमें उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. विवेचना प्रचलित है साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र अग्रिम कार्यवाही कराई जाएगी.
U-19 वर्ल्ड कप में खेल रही उन्नाव की बेटी, फाइनल देखने के लिए परिवार ने खरीदा इन्वर्टर
ADVERTISEMENT