संगम नगरी कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से नृशंस वारदात की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी गांव में बुधवार रात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं, मामले की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए हैं.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि गोहरी गांव निवासी फूलचंद (50) मजदूरी करते थे. बुधवार की रात फूलचंद समेत उनकी पत्नी मीनू (45), बेटी सपना (17) और बेटे शिव (12) की बदमाशों धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) से हत्या कर दी. किसी विवाद के चलते पूरे परिवार की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
वहीं, गुरुवार सुबह मामले की जानकारी मिलने पर IG रेंज प्रयागराज, DIG/SSP प्रयागराज, एसपी गंगापार, सीओ सोरांव और अन्य थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई है. प्रयागराज पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि स्थानीय पुलिस डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर छानबीन में जुट गई है.
प्रयागराज में मां-बेटी को गला काटकर मार डाला, हत्यारों ने एक साल के बेटे को छोड़ा
ADVERTISEMENT