Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी पर बोलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में आरएसएस के पदाधिकारी घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. घटना की सूचना मिलते ही भाजपा और संघ के कार्यकर्ताओं की भीड़ एकत्र हो गई.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
दरअसल यह पूरा मामला अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुकंदपुर रोड पर देर रात आरएसएस के दाऊजी नगर शाखा के कार्यवाहक नवनीत पर बोलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि इस हमले में संघ पदाधिकारी को 2 गोलियां लगी हैं. गोली लगने के बाद हमलावर उन्हें मृत समझ कर वहां से फरार हो गए.
बताया यह भी जा रहा है कि संघ पदाधिकारी नवनीत की मौके पर बाइक नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर इलाके के सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. घायल आरएसएस पदाधिकारी नवनीत की हालत स्थिर बताई जा रही है.
लगा संघ-भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
मामले की सूचना फौरन पुलिस को दी गई. पुलिस और संघ के पदाधिकारी मौके पर आ गए और घायल को इलाज के लिए फौरन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज में संघ और भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का जमावड़ा लग गया.
इस दौरान मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम, कई विधायक समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस द्वारा मामले की जांच करके हमलावरों की तलाश की जा रही है.
अलीगढ़: आलू के पराठे को लेकर पत्नी से हुआ विवाद, रेलवे ट्रैक पर मिली पति की लाश, जानें
ADVERTISEMENT