उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना जनकपुरी के अंतर्गत एक अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने आई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में ऑपरेशन थियेटर में मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि मोहल्ला पिलखनतला निवासी महिला हुमा राव (38) पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए मंगलवार दोपहर तीन बजे अस्पताल आई थी और रात आठ बजे उसकी संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मरीज की मौत की सूचना परिवार को नहीं दी, बल्कि चिकित्सक वहां से फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने आगे बताया कि पुलिस ने मौके से एक चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
सहारनपुर: मूकबधिर किशोरी को नशीला पदार्थ खिला युवकों ने की ‘छेड़छाड़’, विरोध करने पर पीटा
ADVERTISEMENT