संभल में गणेश मेले से लौट रही महिला दारोगा से दो सिपाहियों ने ही कर दी छेड़खानी, फिर हुआ ये

अभिनव माथुर

• 04:50 AM • 21 Sep 2023

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में चल रहे गणेश मेले से ड्यूटी करके लौट रहीं महिला दारोगा के साथ छेड़छाड़, अभद्रता…

UPTAK
follow google news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में चल रहे गणेश मेले से ड्यूटी करके लौट रहीं महिला दारोगा के साथ छेड़छाड़, अभद्रता कर गाली-गलौच की घटना सामने आई है. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला दारोगा के साथ इस घटना को अंजाम देने का आरोप संभल जिले में तैनात दो सिपाहियों पर ही लगा है. वहीं, अब एसपी संभल कुलदीप सिंह गुनावत के आदेश पर दोनों ही आरोपी सिपाहियों के खिलाफ छेड़छाड़ की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेज दिया गया है. साथ ही एसपी ने दोनों सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की है.

यह भी पढ़ें...

अब जानिए पूरा मामला

दरअसल, संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में भव्य गणेश मेला चल रहा है. इसी के तहत बीते बुधवार को चंदौसी शहर में गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की विशाल रथयात्रा निकाली गई. रथयात्रा की सुरक्षा में संभल जिले सहित मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर जिलों के पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी. इस बीच अमरोहा जिले के गजरौला थाने में तैनात एक महिला दारोगा भी चंदौसी के गणेश मेले में ड्यूटी करने के लिए पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे गणेश मेले में ही महिला दारोगा की अचानक तबीयत खराब होने लगी. इसके स्थानीय पुलिस को जानकारी देकर वह अपनी कार से गजरौला थाने वापस लौट रही थीं.

महिला दारोगा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, जिस समय वह गजरौला थाने के लिए लौट रही थीं, उसी दौरान पीछे से आ रहे कार सवार दो लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा शुरू करना शुरू कर दिया और फिर बहजोई थाना क्षेत्र के इस्लामनगर चौराहे के पास पहुंचकर उनकी कार रोक ली. महिला दरोगा ने पीछा कर रहे कार सवार दोनों लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना नाम पवन चौधरी और रविंदर बताया.

महिला दारोगा ने किया हंगामा तो ये पता चला

इसके बाद महिला दारोगा ने हंगामा करते हुए मौके पर ही डायल 112 पुलिस को कॉल करके बुला लिया. डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो दोनों आरोपी संभल जिले की ट्रैफिक पुलिस और डायल 112 में ही तैनात सिपाही निकले. महिला दारोगा ने मौके पर हंगामा करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों के द्वारा पीछा करके छेड़छाड़ करने और गाली गलौज के साथ ही अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगाए.

संभल एसपी ने दिया ये निर्देश

मामला पुलिस महकमे से ही जुड़ा हुआ देखकर जानकारी उच्च पुलिस अधिकारियों को दी गई. इसके बाद संभल जिले के एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने महिला दारोगा से छेड़छाड़ और अभद्रता की घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए. दोनों पुलिसकर्मियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया. महिला दारोगा ने बहजोई थाने पहुंचकर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी पवन चौधरी और रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

पुलिस ने बताई ये बात

सीओ दीपक तिवारी ने कहा, “गणेश मेले से ड्यूटी करके वापस लौट रही महिला दारोगा द्वारा सूचना दी गई कि दो लोग उसका पीछा कर रहे हैं. थाना बहजोई के कस्बा बहजोई में उसको रोककर गाली गलौच और अभद्रता की गई. पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों अभियुक्तों की पहचान डायल 112 और यातायात पुलिस के पुलिसकर्मियों के रूप में हुई है. घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है और गाड़ी को सीज कर दिया गया है.

    follow whatsapp