उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल युवक को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
यह घटना गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के डीएलएफ अंकुर विहार इलाके की है. मृतक युवक विकास फाइनेंस का काम करता था. वह सोमवार, 20 दिसंबर की सुबह अपनी बाइक से ऑफिस जाने के लिए निकला था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
गोली युवक के सिर पर लगी. जिसके कारण वह जमीन पर ही गिर गया. आनन-फानन मे युवक को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बदमाशों की संख्या 4 बताई जा रही है. बदमाश दो बाइक पर सवार थे.
इस मामले को लेकर सीओ लोनी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी है.
सुलतानपुर: ‘प्रेमिका से मिलने आए व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या’
ADVERTISEMENT