नोएडा पुलिस ने महिला की वेशभूषा में ड्रग्स बेचने के आरोप में दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से ढाई किलोग्राम डोडा बरामद किया है.
ADVERTISEMENT
मामले को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि बीटा-2 के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के निवासी सैन्टू तथा नोएडा के दादरी निवासी राहुल को गिरफ्तार किया.
पांडे ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने ढाई किलोग्राम डोडा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी महिला के वेश में मादक पदार्थ बेचते थे, ताकि पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाए.
नोएडा पुलिस का खुलासा, ‘पति को फंसाने के लिए मां ने की थी 6 साल की बेटी की हत्या’
ADVERTISEMENT