UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लाखों परीक्षार्थी कर रहे हैं. परीक्षाओं के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम भी पूरा किया जा चुका है. जिसके बाद माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही परीक्षा परिणाम को जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
ADVERTISEMENT
कॉपियां की जा चुकी हैं चेक
बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की 3.19 करोड़ कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है. इनमें से हाईस्कूल की 1.86 करोड़ कॉपियां जबकि 1.33 करोड़ इंटरमीडिएट की कॉपियों की चेकिंग की गई है. बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. मेरिट तैयार होते ही बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेगा, और अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर मार्कशीट रिलीज करेगा.
बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रिजल्ट अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT