Anupriya Patel Apna Dal (S) Mirzapur Election Result 2024: अनुप्रिया पटेल ने सपा के रमेश बिंद को हराया, इतना रहा जीत-हार का अंतर

यूपी तक

04 Jun 2024 (अपडेटेड: 09 Jul 2024, 06:50 PM)

Mirzapur Anupriya Patel Apna Dal (S) Mirzapur Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: मिर्जापुर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे अब सामने आ चुके हैं. अनुप्रिसा पटेल ने सपा प्रत्याशी को शिक्सत दे दी है. 2019 में अपना दल (एस) की अनुप्रिया सिंह पटेल ने सपा के राम चरित्र निषाद को शिकस्त दी थी

Picture Anupriya Patel & Ramesh Bind

Picture Anupriya Patel & Ramesh Bind

follow google news

Mirzapur Anupriya Patel Apna Dal (S) Mirzapur Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. मिर्जापुर सीट से अपना दल (एस) प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने सपा प्रत्याशी रमेश चंद बिंद को हरा दिया है. आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में अनुप्रिया सिंह पटेल ने राम चरित्र निषाद को हराया था. 

यह भी पढ़ें...

Mirzapur Lok Sabha Election 2024 Result 

पार्टी कैंडिडेट वोट
अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल 4,71,631
सपा रमेश चंद बिंद 4,33,821
बसपा मनीष तिवारी 1,44,446
बहुमत    37,810

 

कैसे थे 2019 के चुनावी नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर अपना दल (एस ) से अनुप्रिया सिंह पटेल ने बसपा के राम चरित्र निषाद को 2 लाख के करीब वोटों के अंतर से हराया था. अनुप्रिया सिंह पटेल को 5,91,564वोट मिले थे, जबकि राम चरित्र को 3,59,556वोट मिले थे. हालांकि 2014 में यहां से अपना दल की अनुप्रिया सिंह पटेल ने बसपा की समुद्रा बिंद को हरा दिया था. तब अनुप्रिया सिंह पटेल को 4,36,536 और समुद्रा बिंद को 2,17,457 वोट मिले थे.

    follow whatsapp