सपा ने गाजीपुर में अफजाल अंसारी के चुनाव में लगाया धांधली का आरोप तो DM आर्यका अखौरी ने दिया ये जवाब

यूपी तक

• 01:23 PM • 01 Jun 2024

Ghazipur Lok Sabha Seat Chunav 7th Phase Voting: सपा ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा गाजीपुर में अफजल अंसारी के चुनाव में धांधली कर रही है. सपा के सोशल मीडिया X पर बकायदा इसको लेकर ट्वीट किया गया है. सपा के ट्वीट के बाद गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का भी जवाब आ गया है.

Ghazipur Lok Sabha Seat Chunav 7th Phase Voting

Ghazipur Lok Sabha Seat Chunav 7th Phase Voting

follow google news

Ghazipur Lok Sabha Seat Chunav 7th Phase Voting: आज लोकसभा चुनाव के 7वें फेज में गाजीपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. इस सीट पर सभी नजर बनी हुई है. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार गाजीपुर में चुनाव हो रहा है. सपा की तरफ से खुद मुख्तार के भाई अफजाल चुनावी मैदान में हैं. दूसरी तरफ भाजपा ने पारसनाथ राय को गाजीपुर के सियासी रण में उतारा है. 

यह भी पढ़ें...

इसी बीच अब समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ा आरोप लगा दिया गया है. सपा ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा गाजीपुर में अफजल अंसारी के चुनाव में धांधली कर रही है. सपा के सोशल मीडिया X पर बकायदा इसको लेकर ट्वीट किया गया है. सपा के ट्वीट के बाद गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का भी जवाब आ गया है.
पहले जानिए सपा का आरोप

सपा ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा में बूथ संख्या 89 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को दी जा रही प्रचार सामग्री, चुनाव आयोग के नियमों का हो रहा खुलेआम उल्लंघन.संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.’

गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा में बूथ संख्या 89 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को दी जा रही प्रचार सामग्री, चुनाव आयोग के नियमों का हो रहा खुलेआम उल्लंघन।

संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
@ecisveep @ceoup @AdminGhazipur pic.twitter.com/PjxaW21i9K

गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा में बूथ संख्या 89 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को दी जा रही प्रचार सामग्री, चुनाव आयोग के नियमों का हो रहा खुलेआम उल्लंघन।

संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @AdminGhazipur pic.twitter.com/PjxaW21i9K

गाजीपुर लोकसभा के जखनियां विधानसभा में बूथ संख्या 89 पर भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को दी जा रही प्रचार सामग्री, चुनाव आयोग के नियमों का हो रहा खुलेआम उल्लंघन।

संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @AdminGhazipur pic.twitter.com/PjxaW21i9K

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 1, 2024 ">

डीएम आर्यका अखौरी ने भी दिया जवाब

बता दें कि सपा के आरोपों के बाद गाजीपुर चुनाव पर चर्चा होने लगी और सपा का ये आरोप सुर्खियों में आ गया. अब गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने खुद इस मामले पर ट्वीट किया है और जानकारी दी है.

गाजीपुर डीएम के ट्वीट एकाउंट से ट्वीट किया गया है, ‘ARO द्वारा स्वयं जांच करने के उपरांत यह अवगत कराया गया है कि केवल मतदाता पर्ची ही दिया जा रहा है. किसी भी प्रकार की कोई प्रचार सामग्री नहीं बाटी जा रही है.

ARO द्वारा स्वयं जाँच करने के उपरांत यह अवगत कराया गया है कि केवल मतदाता पर्ची ही दिया जा रहा है किसी भी प्रकार की कोई प्रचार सामग्री नहीं बाटी जा रही है

ARO द्वारा स्वयं जाँच करने के उपरांत यह अवगत कराया गया है कि केवल मतदाता पर्ची ही दिया जा रहा है किसी भी प्रकार की कोई प्रचार सामग्री नहीं बाटी जा रही है

ARO द्वारा स्वयं जाँच करने के उपरांत यह अवगत कराया गया है कि केवल मतदाता पर्ची ही दिया जा रहा है किसी भी प्रकार की कोई प्रचार सामग्री नहीं बाटी जा रही है

— DM_Ghazipur (@AdminGhazipur) June 1, 2024 ">

बता दें कि गाजीपुर डीएम द्वारा सपा के आरोपों को गलत बताया गया है. डीएम का कहना है कि मामले की जांच के बाद प्रचार सामग्री की बात गलत पाई गई है.
 

    follow whatsapp