Kanpur Chunav 2024 : कानपुर की शालिनी ने वोटिंग के लिए आगे बढ़वा दी अपनी डिलीवरी डेट, महिला की बात सुन आप करेंगे सलाम

सिमर चावला

• 12:58 PM • 13 May 2024

Kanpur Election Phase 4 Voting News Updates: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का चौथे चरण के लिए आज यानी 13 मई की सुबह से मतदान किया जा रहा है.

UPTAK
follow google news

Kanpur Election Phase 4 Voting News Updates : उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का चौथे चरण के लिए आज यानी 13 मई की सुबह से मतदान किया जा रहा है. अपने मतों का प्रयोग करने के लिए जनता में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. कई बूथों पर समय से पहले लाइन में लगे मतदाताओं को देखा गया है. कई बुजुर्ग व्हीलचेयर पर वोट डालने आए, तो कई विकलांग बैसाखी का सहारा लेकर वोट डालने आए. इसी बीच कानपुर से एक गर्भवती महिला ने मतदान करने के लिए अपनी डिलीवरी डेट को बढ़वा दी. 

यह भी पढ़ें...

वोटिंग के लिए टलवा दी डिलीवरी डेट

कानपुर (UP Lok Sabha election 2024) के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही स्थित सरस्वती शिशु इंटर कॉलेज में शालिनि नाम की एक गर्भवती महिला वोट देने के लिए पहुंची. पता चला कि केवल मतदान करने के लिए उसने अपनी डिलीवरी तारीख बढ़वा दी है.  महिला ने बताया उसकी डिलीवरी डेट 11 मई को थी लेकिन अपने मतों का प्रयोग करने के लिए उसने डॉक्टर से संपर्क कर 2 दिनों के लिए डेट बढ़वा दी है. गर्भवती महिला शालिनी ने बताया कि उसने वोट डालने के लिए दो दिन डिलीवरी डेट बढ़वा ली है, यहां से जाकर मैं अस्पताल में भर्ती हो जाऊंगी.

कानपुर में इतना हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश के  13 सीटों पर 11 बजे तक 27.12 % मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा कन्नौज में 29.90 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है. सुबह 11 बजे तक शाहजहांपुर में 25.05, खीरी - 29.20 %, धौरहरा - 29.79%, सीतापुर - 29.29%, हरदोई - 27.12%, मिश्रिख - 27.23%, उन्नाव - 27.09%, फर्रुखाबाद - 27.88%, इटावा - 24.68%, कानपुर - 21.36%, अकबरपुर - 25.60% और बहराइच में 28.63% वोटिंग हुई है.

    follow whatsapp