Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में कल यानी सोमवार के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर पूरा देश राममय हो चुका है. हर कोई राम मंदिर का जश्न अपने-अपने तरीकों से मना रहा है. इसी बीच अयोध्या में बने भव्य और दिव्य राम मंदिर की तस्वीर स्पेस यानी अंतरिक्ष से भी सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर यानी भारतीय राष्ट्रीय दूरसंवेदी केंद्र ने राम मंदिर की स्पेस से ली गई तस्वीर शेयर की है. बता दें कि नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर, इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ही एक शाखा है. राम मंदिर की ये तस्वीर स्वदेशी सेटेलाइट से ली गई है.
स्पेस से कैसा दिख रहा है राम मंदिर
बता दें कि एनआरएससी ने अंतरिक्ष से राम मंदिर का जो फोटो शेयर किया है, उसमें नव निर्माणाधीन राम मंदिर दिख रहा है. फोटो में राम मंदिर के अलावा उसके आस-पास का हिस्सा भी दिख रहा है. इसी के साथ अयोध्या के कई क्षेत्र भी फोटो में दिख रहे हैं.
दिसंबर में लिया गया स्पेस से राम मंदिर का फोटो
मिली जानकारी के मुताबिक, सेटेलाइट से राम मंदिर का ये फोटो 16 दिसंबर 2023 के दिन लिया गया था. इसके बाद ज्यादा कोहरा होने के कारण सेटेलाइन ने राम मंदिर का दूसरा फोटो नहीं लिया. जब से ये फोटो एनआरएससी ने जारी किया है, तभी से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि अब उन्हें उस फोटो का इंतजार है, जब सेटेलाइट पूरी तरह से निर्माण हो चुके राम मंदिर का फोटो स्पेस से क्लिक करेगा.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रसिद्ध लोग पहुंचने लगे अयोध्या
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर प्रसिद्ध शख्सियतों ने अयोध्या पहुंचा शुरू कर दिया है. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं तो वहीं कंगना, कुमार विश्वास समेत कई प्रसिद्ध लोग अयोध्या पहुंच भी चुके हैं. अयोध्या में लगातार प्रसिद्ध शख्सियतों का आना लगा हुआ है.
ADVERTISEMENT