Ayodhya Ram Mandir Update: आयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति विराजमान हो गई है. बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की कैसी मूर्ति होगी उसकी पहली और एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि रामलला की मूर्ति पर लाल रंग की फूलों की माला डली हुई है. वहीं, उनकी आंखों को पीले रंग की पट्टी से ढांक दिया गया है. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के वक्त रामलला की आंखों पर बंधी पट्टी को हटाया जाएगा. इसके बाद फिर सबसे पहले आईने में रामलला को उनकी शक्ल दिखाई जाएगी. रामलला की इस मूर्ति की क्या-क्या खासियत हैं, आइए खबर में आगे तफ्सील से जानते हैं.
- रामलला की यह नई मूर्ति दक्षिण भारतीय शैली की है.
- रामलला की इस मूर्ति में उत्तर और दक्षिण भारत दोनों का सामंजस्य दिखाई देगा. मैसूर के शिल्पकार अरुण योगीराज ने इस मूर्ति को तराशा है.
- भगवान राम की श्याम वर्ण की यह खड़ी मूर्ति है. इसकी लंबाई 51 इंच है.
- इस मूर्ति को खड़ी अवस्था में इसलिए रखा गया है, ताकि दूर से लोग इसे देख सकें.
- इस मूर्ति में भगवान राम के दसों अवतार का वर्णन किया गया है.
- बता दें कि रामलला की यह मूर्ति अचल होगी.
- प्राण प्रतिष्ठा के वक्त आईने में रामलला को पहले उनकी शक्ल दिखाई जाएगी. इसके बाद पीएम मोदी मूर्ति की आंखों में काजल लगाएंगे और फिर प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन हस्तियों को मिला न्यौता
मंदिर न्यास की ओर से ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए सात हजार से अधिक लोगों को आमंत्रित किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आमंत्रित लोगों में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी शामिल हैं.
अतिथियों के लिए की गई है ये व्यवस्था
चंपत राय ने बताया कि आमंत्रित लोगों के लिए कारसेवकपुरम, तीर्थ क्षेत्र पुरम में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है और कई होटल और धर्मशालाओं में कमरे भी बुक किए गए हैं. महासचिव ने बताया कि अमेरिका, अफ्रीका, खाड़ी क्षेत्र और हांगकांग समेत 50 देशों से कुल 53 मेहमान समारोह में शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT