Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्तर प्रदेश में छुट्टी का ऐलान, जानें क्या-क्या रहेगा बंद

संतोष शर्मा

• 03:55 PM • 20 Jan 2024

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) में अब बस दो दिनों का समय रह गया है. 22 जनवरी…

Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त 84 सेकेंड का, जो मंदिर नहीं पहुंचे वो घर पर करें ये काम

Ram Mandir : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त 84 सेकेंड का, जो मंदिर नहीं पहुंचे वो घर पर करें ये काम

follow google news

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) में अब बस दो दिनों का समय रह गया है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसकी घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार ने की है.

यह भी पढ़ें...

यूपी में बंद रहेंगे सरकारी व निजी प्रतिष्ठान

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी व निजी प्रतिष्ठान सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के चलते बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश रहेंगे. साथ ही पूरे राज्य में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.

जारी हुआ आदेश

बता दें कि एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन सुनिश्चित हुआ है. इसके कारण निगोशिएबल इन्स्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के अधीन 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सर्वाजनिक अवकाश घोषित किया जाता है.

पीएम होंगे शामिल

गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्‍य यजमान होंगे. पीएम मोदी के अयोध्‍या में 22 जनवरी के कार्यक्रम की डिटेल भी सामने आ गई है. पीएम मोदी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. दोपहर एक बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर सवा दो बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.

    follow whatsapp