Ayodhya Ram Mandir Update: अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने से पहले की रामलला की मूर्ति की तस्वीर शुक्रवार को सामने आई. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि रामलला की मूर्ति की आंखों पर पीली पट्टी बंधी हुई नहीं है. मूर्ति में रामलला की झलक काफी आकर्षक लग रही है. वहीं, इस मूर्ति में दिख रहीं रामलला की आंखों को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई गई है वो सही नहीं है.
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से पूछे गए सवाल ‘तस्वीर में दिख रहा है कि प्रभु की आंखें दिख रही हैं…जब तक प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती तब तक आंखों को खोला जा सकता है क्या?‘ इसके जवाव में आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान राम की मूर्ति की आंखें नहीं खोली जा सकतीं. जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें दिखाई दे रहीं हैं, वह असली मूर्ति नहीं है. अगर आंखें देखी जा सकती हैं तो आंखें किसने दिखाईं और मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.”
ADVERTISEMENT