Saryu Express News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या में एक ट्रेन में महिला आरक्षी (कॉन्स्टेबल) पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी को शुक्रवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया जबकि दो अन्य आरोपी घायल हो गए. विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, “सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर हमले की घटना का मुख्य आरोपी अनीश खान आज अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया.” वह हैदरगंज थाना क्षेत्र के दसलावन का रहने वाला था.
ADVERTISEMENT
कुमार ने कहा, “उसके दो अन्य साथी आजाद और विशंभर दयाल दुबे भी घायल हो गए तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आजाद दसलावन का ही रहने वाला है जबकि दुबे सुलतानपुर जिले के कूरेभार का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में पूरा कलंदर के थानाध्यक्ष रतन शर्मा भी घायल हो गए, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों ने अनीश खान के साथ मिलकर महिला आरक्षी पर हमले की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है.
क्या हुआ था कॉन्स्टेबल के साथ?
महिला आरक्षी को 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस के एक डिब्बे के अंदर ‘खून से लथपथ’ पाया गया था और उसके चेहरे पर चोटों के कई निशान थे. बाद में उसे लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है.
महिला कॉन्स्टेबल ने पटक दिया था बदमाश को
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर में मारा गया मुख्य आरोपी अनीस ने महिला कॉन्स्टेबल को अकेला देख लिया था. अनीस ने महिला कॉन्स्टेबल को अकेला देख उसके साथ छेड़खाड़ की थी. ये देखते ही महिला कॉन्स्टेबल ने इसका विरोध किया और उसने बदमाश अनीस को सबक सिखाते हुए उसे पटक दिया था. इसके बाद अनीस के साथ मौजूद दोनों बदमाश भी आ गए और उन्होंने भी महिला कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया. तीनों ने मिलकर महिला कॉन्स्टेबल का सिर ट्रेन की खिड़की से लगाकर उसे घायल कर दिया. फिर जैसे ही ट्रेन की रफ्तार कम हुई, तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT