बिजनौर: रामलीला में दशरथ का रोल निभा रहे कलाकार की मौत, दर्शक समझते रहे इसे अभिनय

संजीव शर्मा

• 09:06 AM • 16 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के हसनपुर गांव में गुरुवार की रात…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के हसनपुर गांव में गुरुवार की रात रामलीला के मंचन के दौरान राजा दशरथ का किरदार निभा रहे राजेंद्र सिंह नामक शख्स की अचानक मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह की मौत होने पर इस बारे में किसी को पता ही नहीं चला था. परदा गिरने के बाद भी जब दशरथ का रोल कर रहे राजेंद्र सिंह नहीं उठे तो साथी कलाकारों ने उन्हें उठाया, तब जाकर पता लगा कि इस रोल को करते-करते उनका निधन हो चुका है.

पिछले 20 साल से राजा दशरथ का रोल निभा रहे थे राजेंद्र

राजेंद्र सिंह पिछले 20 सालों से इस रामलीला में राजा दशरथ का रोल अदा करते चले आ रहे थे और उनका अभिनय इतना संजीव था की लोग उसको देख कर भाव-विभोर हो जाते थे. मृतक राजेंद्र सिंह अपने पीछे परिवार में 2 बेटी और 3 बेटों को छोड़ गए हैं, उनके जाने के बाद गांव में शोक का माहौल है.

ग्रामीण बोले- ‘राजेंद्र सिंह की कमी खलती रहेगी’

ग्रामीणों का कहना है कि रामलीला तो हमेशा होती रहेगी लेकिन जो अभिनय राजेंद्र सिंह ने किया है और वह मंच पर वो छाप छोड़ गए हैं उसे कोई पूरी नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि रामलीला में हमेशा दशरथ के रूप में राजेंद्र सिंह की कमी खलती रहेगी.

अयोध्या की रामलीला: भाग्यश्री बनेंगी माता सीता, मालिनी अवस्थी को सबरी का रोल

    follow whatsapp