बांग्लादेश से नोएडा आई सोनिया अख्तर के पति सौरभ तिवारी से पुलिस कर रही पूछताछ, ये सब पता चला

अरुण त्यागी

• 04:28 AM • 23 Aug 2023

Noida Sonia Akhter news: बांग्लादेश से कथित तौर पर पति के लिए भारत आई सोनिया अख्तर मामले में नोएडा पुलिस भी एक्टिव हो गई है.…

सोनिया अख्तर ने सौरभ कांत तिवारी के साथ अपनी कई तस्वीरें पेश की हैं.

सोनिया अख्तर ने सौरभ कांत तिवारी के साथ अपनी कई तस्वीरें पेश की हैं.

follow google news

Noida Sonia Akhter news: बांग्लादेश से कथित तौर पर पति के लिए भारत आई सोनिया अख्तर मामले में नोएडा पुलिस भी एक्टिव हो गई है. महिला पिछले एक हफ्ते से पुलिस के संपर्क है. पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है. मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही हैं. पुलिस इस मामले को लेकर महिला के पति से भी पिछले एक हफ्ते से पूछताछ कर रही है. महिला ने सौरभ कांत के साथ अपने संबंध को लेकर कथित तौर पर कई दस्तावेज पेश किए हैं. अब यह मामला भी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की तरह सुर्खियां बंटोरने लगा है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि बांग्लादेश की मुस्लिम महिला सोनिया अपने एक वर्षीय बच्चे के संग भारत आई है. महिला का दावा है कि तीन साल पहले ग्रेटर नोएडा शिवालिक होम्स सोसायटी में रहने वाले सौरभ कांत तिवारी ने बंगलादेश में नौकरी के दौरान उससे शादी की थी. धर्म परिवर्तन भी किया था. इसके लिए महिला ने मैरिज सर्टिफिकेट और धर्म परिवर्तन के कागजात पुलिस को दिखाए हैं.

कथित पति सौरभ कांत तिवारी का ये है दावा

वहीं सौरभ कांत तिवारी ने यूपी Tak से बातचीत के दौरान बताया है कि निकाहनामा और धर्म परिवर्तन के कागज पर सोनिया अख्तर और उसके परिजनों ने जबरदस्ती साइन करवाया था. उसने सोनिया से तलाक के लिए बांग्लादेश के कोर्ट में अर्जी डाल रखी है, लेकिन इसके बावजूद महिला नोएडा में आकर उसे परेशान कर रही है.

पिछले एक हफ्ते से पुलिस कई बार उसे पूछताछ के लिए बुला चुकी है. सौरभ ने कहा है कि उनका केस बांग्लादेश कोर्ट में चल रहा है. भारत मे उन्होंने किसी तरह का कोई अपराध नही किया है. उसके बावजूद पुलिस कह रही है कि वो महिला की रहने की व्यवस्था करे. सौरभ ने साफ तौर पर कहा है कि बांग्लादेशी कोर्ट का जो निर्णय होगा वो उसे मानेंगे. बच्चे के लिए अगर कोर्ट खर्चा देने को कहेगी तो वो खर्चा भी देंगे.

सोनिया अख्तर की वकील ने क्या बताया

वहीं दूसरी ओर बांग्लादेशी महिला की वकील रेणु ने कहा है कि महिला के बच्चे की तबीयत खराब है. सौरभ ने बांग्लादेश में महिला से यह झूठ बोलकर शादी की थी कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है. शादी के बाद दोनों साथ मे खुश रहते थे. इसके लिए कई तस्वीरें भी सामने रखी गई हैं. फिलहाल इस मामले की जांच कर रही एसीपी महिला सुरक्षा ने जांच को तेज कर दिया है, लेकिन सीमा हैदर की तरह अब सोनिया का मामला भी खूब सुर्खियां बटोरने लगा है.

    follow whatsapp