Uttar Pradesh News : सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी से भला कौन परिचित नहीं होगा. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भागकर भारत के ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर (Seema Haider) की कहानी बेहद दिलचस्प है. अब ऐसी ही एक प्रेम कहानी नोएडा में एक बार फिर सामने आई है. एक युवक के प्यार में एक बांग्लादेशी महिला अपने एक साल के बेटे के साथ भारत आई है.
ADVERTISEMENT
एक साल के बच्चे के साथ नोएडा पहुंची महिला
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश की रहने वाली एक महिला सानिया अख्तर अपने एक साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची है. सानिया नोएडा के सौरभ कांत तिवारी नाम के एक युवक के लिए बांग्लादेश से नोएडा वीजा देकर भारत आई है. बताया जा रहा है कि महिला ने बांग्लादेश गए सौरभ कांत तिवारी से तीन साल पहले शादी किया था, जिसके बाद अब पति से मिलने के लिए अपने एक साल के बच्चे के साथ भारत आई है. हालांकि यहां आने पर पता चला कि युवक ने पहले की किसी और से भारत मे शादी कर ली है. अब वह बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर को साथ नहीं रखना चाहता.
युवक के साथ रहना चाहती है सानिया
हालांकि सोनिया अख्तर पति सौरभ के साथ रहना चाहती है. अब पूरा मामला नोएडा पुलिस तक पहुंच गया है, सानिया आज बच्चे के साथ सेक्टर 108 स्तिथ पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची थीं, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला ने बताया कि उसका नाम सोनिया अख्तर है. वो भारत सौरभ अपने पति के लिए आई है, और वो अपने पति के साथ रहना चाहती है.
ADVERTISEMENT