Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला को रोड किनारे रील बनाना महंगा पड़ गया. महिला रील बनाने के लिए रोड पर वॉक कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार आया और उसके गले की चेन छीनकर फरार हो गया. जिस मोबाइल फोन से रील का वीडियो शूट किया जा रहा था, उसमें पूरी वारदात कैद हो गई.
ADVERTISEMENT
रील बनाना पड़ा गया महंगा
वहीं पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ज्ञान खंड इलाके की है. वीडियो में दिख रहा है कि अपने साथ होने वाली घटना से अंजान महिला सुषमा सड़क पर रील बना रही थी. महिला सड़क पर चलते हुए आती है, जबकि उसकी साथी उसे मोबाइल पर शूट कर रही होती है.
वीडियो हुआ वायरल
इस दौरान अचानक एक बाइक पर सवार बदमाश सामने आता है और महिला की चेन लूट कर फरार हो जाता है. यह घटना रील बना रहे कैमरे में कैद हो गई. पुलिस को मामले की शिकायत भी दी गई है. दरअसल, जो गले की चेन छीनी गई वह महिला के गले का मंगलसूत्र था. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT