नोएडा में चेकिंग के दौरान मचा बवाल, थार सवार ने की पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश

अरुण त्यागी

• 03:39 PM • 15 Apr 2023

Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर ट्रैफिक पुकिसकर्मी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है. ताजा मामला…

UPTAK
follow google news

Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर ट्रैफिक पुकिसकर्मी को गाड़ी से कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है, जहां चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार थार को रुकने का इशारा किया तो थार चालक ने न केवल गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने की कोशिश की बल्कि पुलिसकर्मी को भी कुचलने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें...
ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश

गनीमत यह रही कि किसी तरह से ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपने आप को बचा लिया और हादसा होने से टल गया.बता दें कि शाम के समय ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के हनुमान मंदिर चौक पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाता है. जिस कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुस्तैद हो जाते हैं ताकि जाम ना लग सके. इस दौरान शाम के समय ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच दूर से तेज रफ्तार जेड थार ट्रैफिक पुलिसकर्मी को नजर आई. जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार थार को रुकने का इशारा किया तो थार चालक ने न केवल गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने की कोशिश की बल्कि पुलिसकर्मी को भी कुचलने की कोशिश.

आरोपी की तलाश जारी

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बिसरख थाने में जाकर थार कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि, ‘बिसरख थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर चौक के पास एक मामला सामने आया है. जब थार को रोकने की कोशिश की गई तो आरोपी तेजी से गाड़ी लेकर फरार हो गया. हालांकि गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है. गाड़ी नोएडा की बताई जा रही है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही गाड़ी सीज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसी घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp