Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपने माता-पिता के बीच में सो रही 3 साल की मासूम की मौत हो गई. दरअसल मासूम को सांप ने काट लिया. अचानक मासूम बच्ची ने अपने माता-पिता को नींद से उठाया और कहा कि उसके पेट और कान में दर्द हो रहा है. कुछ देर बाद वह वापस सो गई. इस दौरान माता-पिता ने सोचा कि शायद उसे मच्छर लग रहे हैं. उन्होंने जैसे ही मच्छरदानी हटाई तो वहां सांप दिखा.
ADVERTISEMENT
सांप को देखकर माता-पिता सन्न रह गए. फिर मां ने अचानक बच्ची के होंठ पर देखा तो वहां 2 निशान थे. ये देखकर माता-पिता रात में ही मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. मगर यहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के निवासी संतोष अपने परिवार के साथ बीते 8 वर्षो से नोएडा के सेक्टर 116 में रहकर मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं. देर रात संतोष अपनी पत्नी और बेटी के साथ सो रहे थे. बच्ची मां-पिता के बीच में सो रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची अचानक से उठी और उसने अपने मम्मी-पापा को बताया कि उसके कान और पेट में दर्द है. फिर बच्ची कुछ देर बाद सो गई. हालांकि इस बीच संतोष और उसकी पत्नी ने मच्छरदानी हटाई तो सांप निकला और चला गया. तब परिवार ने देखा कि बच्ची के ऊपर वाले होंठ पर दो निशान भी बने हैं. संतोष और उसकी पत्नी मासूम को लेकर फौरन जिला अस्पताल भागे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. संतोष की पत्नी रानी का कहना है कि उसके पति के कूल्हे में फैक्चर है, जिसकी वजह से वो मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रही थी.
इस घटना पर लोगों का कहना है कि प्राधिकरण ने साफ सफाई कराई होती तो आज यह घटना नहीं घटी होती, जबकि इस ग्रीन बेल्ट की सफाई के लिए कई बार प्राधिकरण को अवगत कराया दिया है. फिलहाल बच्ची की मौत से परिवार में मातम है.
ADVERTISEMENT