नोएडा: हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए आवास बनाएगा यमुना विकास प्राधिकरण

भाषा

• 02:43 AM • 23 Jul 2022

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात होने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों के लिए यमुना विकास प्राधिकरण आवास बनाएगा. जवानों के…

UPTAK
follow google news

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात होने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों के लिए यमुना विकास प्राधिकरण आवास बनाएगा. जवानों के लिए करीब एक हजार फ्लैट व अधिकारियों के लिए 650 आवास बनाए जाएंगे. यमुना प्राधिकरण भवन निर्माण के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करेगा.

यह भी पढ़ें...

जेवर में बन रहे हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 2024 तक पूरा किया जाना है, जिसके बाद यात्री सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

पिछले दिनों सुरक्षा बल के उच्चाधिकारियों ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से मुलाकात कर आवास की जरूरत से अवगत कराया था. उन्होंने प्राधिकरण से सुरक्षा बल के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था.

हालांकि, अभी यह तय होना बाकी है कि परियोजना पर आने वाली लागत व आवास का हस्तांतरण किस प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि सेक्टर-22 में सुरक्षा बल के जवानों के आवास बनने से आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. सेक्टरों में रहने वालों को सुरक्षित माहौल मिलेगा।

नोएडा में खुला मैडम तुसाद म्‍यूजियम, यहां आप खिंचवा सकते हैं ‘PM मोदी, सलमान’ के साथ फोटो

    follow whatsapp