पाकिस्तान नहीं दे रहा सीमा हैदर पर कोई जवाब, जांच एजेंसियां कर रही इंतजार, आखिर माजरा क्या है?

अरुण त्यागी

• 08:07 AM • 06 Nov 2023

सीमा हैदर को लेकर हो रही जांच में पाकिस्तान रुकावट बनकर खड़ा हो गया है. पाकिस्तान सीमा हैदर को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहा है और उसने सीमा हैदर को लेकर चुप्पी साध रखी है.

नए साल पर सीमा हैदर ने दी गुड न्यूज, सचिन के बच्चे की बनेगी मां!

नए साल पर सीमा हैदर ने दी गुड न्यूज, सचिन के बच्चे की बनेगी मां!

follow google news

Seema Haider: सीमा हैदर (Seema Haider News) किसी ना किसी वजहोंं से चर्चाओं में बनी रहती है. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर फिलहाल अपने प्रेमी और पति सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा में रह रही है. सीमा पूरी तरह से भारतीय रंग में रंग चुकी है. वह सनातनी भी बन चुकी है और हर त्योहार को मनाती है. मगर इसका मतलब ये कतई नहीं है कि जांच एजेंसियों की नजर अब इस मामले पर नहीं है. दरअसल जांच एजेंसियां अभी भी सीमा हैदर की जांच कर रही हैं और उन्होंने सीमा हैदर को क्लीन चिट नहीं दी है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल सीमा हैदर को लेकर हो रही जांच में पाकिस्तान रुकावट बनकर खड़ा हो गया है. पाकिस्तान सीमा हैदर को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहा है और उसने सीमा हैदर को लेकर चुप्पी साध रखी है. बता दें कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा हैदर से बरामद हुए दस्तावेज सत्यापन के लिए पाकिस्तान एंबेसी भेजे थे. मगर 2 महीने बाद भी पाकिस्तान एंबेसी की तरफ से सीमा हैदर को लेकर कोई जवाब नहीं आया है. पाकिस्तान ने सीमा हैदर को लेकर पुरी तरह से चुप्पी साध रखी है. अब ये पूरी जांच पाकिस्तान के जवाब पर टिकी है. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि आखिर पाकिस्तान सीमा हैदर को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और नोएडा पुलिस को कोई जवाब क्यों नहीं दे रहा है?

पब्जी गेम खेलते हुए हुआ प्यार

आपको बता दे कि पाकिस्तानी सीमा हैदर को पब्जी गेम के दौरान नोएडा के सचिन से प्यार हो गया था. सीमा अवैध तौर से पाकिस्तान से नेपाल के जरिए अपने तीन बच्चों के साथ भारत पहुंच गई थी. जैसे ही ये मामला सामने आया था, हड़कंप मच गया था. पुलिस से लेकर जांच एजेंसियों तक इस मामले की जांच कर रही हैं. यहां तक की नेपाल जाकर भी जांच एजेंसियों ने इस मामले की जांच की है. शक जताया गया था कि कही सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस तो नहीं है? अब इसी को लेकर सीमा हैदर को लेकर जांच की जा रही है. 

क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का

इस मामले पर जानकारी देते हुए जेवर के थाना प्रभारी ने बताया, “सीमा हैदर से जो दस्तावेज मिले थे, उनके सत्यापन के लिए हमने दस्तावेजों को पाकिस्तान एंबेसी को सौंपा था. मगर काफी समय हो गया है और अभी तक पाकिस्तान एंबेसी से कोई जवाब नहीं आया है. इस वजह से इस मामले की जांच स्लो हो गई है. मगर हमारी टीम अभी भी हर पहलू पर इस मामले की जांच कर रही है. पाकिस्तान एंबेसी को फिर से रिमाइडर भेजा गया है. एक बार पाकिस्तान दस्तावेजों का सत्यापन कर दें, उसके बाद मामले की जांच कर चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

    follow whatsapp