Uttar Pradesh News : प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से वाया नेपाल गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा पहुंचीं सीमा हैदर (Seema Haider) देशव्यापी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. रोजाना सीमा हैदर कुछ न कुछ ऐसा करती हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है. ऐसा नहीं है कि सब सीमा हैदर की तारीफ ही करते हैं, कमलेश भाटी जैसी वायरल भाभी भी हैं, जो लगातार उनकी क्लास लगाए हुए हैं. इस बीच सीमा हैदर ने नागपंचमी मनाकर खुद को एक बार फिर खबरों में शामिल कर लिया है.
ADVERTISEMENT
सीमा हैदर की नाग पंचमी
आपको बता दें कि सोमवार को देश भर में नाग पंचमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी खास मौके पर पाकिस्तानी सीमा हैदर ने रबूपुरा स्थित घर पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा-पाठ करके नागपंचमी मनाई. सीमा हैदर ओर सचिन ने 4 बच्चों के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की. उसके बाद दीवार पर नाग बनाया. सीमा हैदर के पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीमा हैदर ने इस दौरान भगवान भोलेनाथ के अलावा गणेश और अन्य देवी-देवताओं की आरती उतारी. चाहे 15 अगस्त हो या फिर तीज का त्यौहार, हर खास मौके पर सीमा हैदर हिंदुस्तानी रंग में नजर आईं.
सीमा हैदर का नया वीडियो भी आया सामने
नाग पंचमी पर वीडियो जारी कर सीमा हैदर ने कहा कि, ‘आज मैंने अपने ससुराल में नाग पंचमी की पूजा की. शंकर जी, गणेश जी और सभी देवी-देवताओं की पूजा की. दीवार पर नाग बनाकर उसकी भी पूजा की. जितना मुझे आता था और बाकी विधि-विधान मेरी सास ने मुझे बताया. मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं. मुझे पांच पत्तों वाली बेल पत्र मिली. शंकर भगवान की जय, गणेश भगवान की जय. सभी देशवासियों को मेरी तरफ से नाग पंचमी की बधाई, जय श्री राम.’
ADVERTISEMENT