Noida News: नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को स्थानीय अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस आयुक्त अलोक सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान त्यागी से कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जाने से पहले श्रीकांत त्यागी ने कुछ ऐसी बातें कहीं हैं, जो इस पूरे विवाद की एक अलग तस्वीर ही पेश कर रही हैं. श्रीकांत ने उस जगह के बारे में बताया है, जहां उसने पाम ट्री लगाए थे. दरअसल, इसी जगह को लेकर श्रीकांत का विवाद हुआ था और उसने महिला को अभद्र भाषा बोली थी.
न्यूज चैनल TV9 भारतवर्ष को एक इंटरव्यू में श्रीकांत ने कहा,
“जिस जगह जो 15 पाम ट्री लगे हुए थे. वो एक एरिया है जो नोएडा प्राधिकरण से बिल्डर ने खरीदा था ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के नाम से. वहां पर ग्राउंड फ्लोर के जो फ्लैट्स हैं, उनके लिए बिल्डर ने 5% प्राइम लोकेशन चार्ज (PLC) अलग से लिया था. 2013-14 में जब इसकी रजिस्ट्री कराई, उसमें मेंशन है कि PLC देना पड़ेगा.”
श्रीकांत त्यागी
त्यागी ने आगे बताया, “PLC का मतलब ही यही है कि बालकनी के सामने ग्रीन एरिया आपको मिले. यह हमें अलाउड है. यह ऑन पेपर रजिस्ट्री में मेंशन है. 2017-18 में हमारा वहां कंस्ट्रक्शन चल रहा था. 2019 में वहां पाम ट्रीज लगाए गए. एक बड़ा विवाद हुआ, लोगों ने कहा यह एन्क्रोचमेंट है.”
महिला हमारी बहन जैसी हैं: श्रीकांत त्यागी
विवाद वाले दिन की जानकारी देते हुए श्रीकांत ने कहा, “महिला से हमारा जो भी विवाद हुआ, इस बात का तो हमें खेद है कि जिस तरह हमने आवेश में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, नहीं करना चाहिए था. महिला हैं, हमारी बहन जैसी हैं. निश्चित रूप से यह गलती है. और गलती हमसे हुई, हमें इसका अहसास भी है. हमें लगता है कि इस बात के लिए हमें उनसे माफी मांगनी भी चाहिए.”
सनद रहे कि सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने सोसायटी में नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए श्रीकांत त्यागी द्वारा कुछ पेड़ लगाने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद त्यागी ने महिला से कथित तौर पर अभ्रद व्यवहार किया और उसे धक्का भी दिया था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ था.
श्रीकांत त्यागी खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध बताता है, जबकि पार्टी ने उससे दूरी बनाए रखी है. मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा पर निशाना साधा है. विपक्षी दलों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ त्यागी की कथित तस्वीरें भी साझा की हैं.
जेल जाने से पहले श्रीकांत त्यागी अपने किए पर पछताया, स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर ये कहा
ADVERTISEMENT