दिल्ली, पुणे वाली क्षमता अब UP के पास, जानें गोरखपुर में नए बने ICMR-RMRC में क्या है खास

यूपी तक

• 11:53 AM • 07 Dec 2021

PM मोदी ने 7 दिसंबर, 2021 को गोरखपुर में 35 करोड़ रुपये की लागत से बने ICMR-RMRC का उद्घाटन किया. ICMR-RMRC इंसेफलाइटिस, कालाजार, डेंगू के…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

PM मोदी ने 7 दिसंबर, 2021 को गोरखपुर में 35 करोड़ रुपये की लागत से बने ICMR-RMRC का उद्घाटन किया.

ICMR-RMRC इंसेफलाइटिस, कालाजार, डेंगू के साथ-साथ कोविड-19 से जुड़े वायरस की पहचान और उनके इलाज के लिए रिसर्च को आगे बढ़ाने आदि का काम करेगा.

ICMR-RMRC के शुरू होने से लोगों को अत्याधुनिक टेस्टिंग की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें अपने सैंपल्स दिल्ली और पुणे नहीं भेजने पड़ेंगे.

ये संस्थान क्षेत्रीय बीमारियों के नए इलाज और जांच के तरीकों की खोज करेगा, जिससे रोगों का बोझ कम करने में मदद मिलेगी.

    follow whatsapp