ADVERTISEMENT
यूपी के मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर को एक साथ तीन नई फ्लाइट की सौगात मिली है.
ये तीनों फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू की गई हैं. सोमवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इनका उद्घाटन किया.
एक फ्लाइट कानपुर से हैदराबाद, दूसरी कानपुर से बेंगलुरु और तीसरी कानपुर से मुंबई के लिए शुरू की गई है.
इंडिगो की पहली फ्लाइट दोपहर 1:15 पर बेंगलुरु से कानपुर आएगी. दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से दोपहर 2 बजे आएगी.
इंडिगो की तीसरी नई फ्लाइट मुंबई से दोपहर 3:40 पर कानपुर आएगी. ये तीनों फ्लाइट अपने-अपने आगमन के 30 मिनट बाद कानपुर से फिर उड़ान भरेंगी.
एयरपोर्ट के जीएम डीके झा ने बताया कि अब कानपुर से पांच फ्लाइट शहरवासियों के लिए उपलब्ध हैं. पहले दो स्पाइस जेट की थीं, अब 3 इंडिगो की भी हैं.
ADVERTISEMENT