कानपुर कमिश्नर IAS राज शेखर ने बनाया पोहा, तस्वीर के लिए हुए ट्रोल, सांसद ने भी लिए मजे

यूपी तक

• 09:37 AM • 20 Dec 2021

उत्तर प्रदेश काडर के IAS अधिकारी और कानपुर के कमिश्नर राज शेखर ने 19 दिसंबर को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे लेकर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश काडर के IAS अधिकारी और कानपुर के कमिश्नर राज शेखर ने 19 दिसंबर को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे लेकर अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, कानपुर के कमिश्नर ने तस्वीर शेयर कर लिखा था,

“कृपया मुझे शुभकामनाएं दें. कुकिंग में अपनी किस्मत आजमा रहा हूं…?. ‘गृह मंत्री’ के मार्गदर्शन में नाश्ते के लिए पोहा तैयार कर रहा हूं.”

राज शेखर

इस तस्वीर पर लोगों ने कानपुर कमिश्नर को क्यों किया ट्रोल?

आपको बता दें कि 2004 बैच के IAS अधिकारी राज शेखर ने जैसी ही ट्विटर पर पोहा बनाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की, उसके कुछ देर बाद ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, ट्रोलर्स का दावा है कि सूट पहनकर और बिना गैस जलाए ही IAS अफसर पोहा बना रहे हैं.

कानपुर कमिश्नर राज शेखर ने पोहा बनाने की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह सूट पहने हुए हैं और एक हाथ से कड़ाही में वुडन स्टिक पकड़े हुए हैं, लेकिन कड़ाही के नीचे बर्नर जलता नहीं दिख रहा है.

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कमिश्नर के यूं लिए मजे

कानपुर कमिश्नर राज शेखर की ओर से तस्वीर ट्वीट करने के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे रसोई गैस की बढ़ती कीमत पर कटाक्ष करने के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “…साथ ही रसोई गैस को इतना महंगा बनाने के लिए सरकार को कड़ा संदेश देने के लिए धन्यवाद…आपने बता दिया कि इसके बिना खाना बनाना संभव है.”

जानिए ट्रोलर्स ने तस्वीर पर क्या-क्या कमेंट्स किए?

IAS की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया, “गैस तो जला लेते भाई.” दूसरे यूजर ने कहा, “सूट पहनकर कौन खाना पकाता है?…वैसे गैस को जलाने की जरूरत है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया, “यह उन्नत तकनीक है जिसमें लौ अदृश्य है.”

कई लोगों ने IAS अधिकारी की सरहाना भी की

ऐसा नहीं है कि कानपुर कमिश्नर राज शेखर को लोगों ने सिर्फ ट्रोल ही किया, बल्कि कई लोग उनकी सरहाना करते हुए भी दिखे.

एक यूजर ने कानपुर कमिश्नर का समर्थन करते हुए लिखा, “यह खाना पकाने की सबसे अच्छी तस्वीर है…सर. सूट और ब्लेजर में खाना बनाना असली डील है. लोग एप्रन पहनते हैं, क्योंकि वे खाना पकाने के बारे में आश्वस्त नहीं हैं, आप सूट इसलिए पहनते हैं क्योंकि आप इसके बारे में बहुत आश्वस्त हैं.”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “…इतने बड़े शहर की जिम्मेदारी को संभालते हुए एक ग्रहणी की रसोई की भी जिम्मेदारी निभा लेना अपने आप में बहुत कुछ हम सबको सिखाता है…”

कानपुर टेस्ट: ‘गुटखा कनेक्शन’ को लेकर दर्शक की तस्वीर वायरल, लोगों ने यूं लिए मजे

    follow whatsapp