Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में खौफनाक घटना सामने आई है, जहां एक 60 वर्षीय दुकानदार का पुराना शव डीप फ्रीजर में मिला है. मामले का खुलासा हुआ तो पूरे इलाके के लोग सन्न रह गए. जानकारी के मुताबिक तीन दिनों से मृतक की बेटी कॉल रही थी, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रही थी. मृतक के रिश्तेदारों ने दुकान आकर फ्रीजर खोला, तो बॉडी देखकर हैरान रह गए.
ADVERTISEMENT
फ्रीजर में शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
गौरतलब है कि कुबेर सिंह जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे. बिधनू थाना क्षेत्र के खड़े सर गांव में उनकी दुकान थी. 15 साल पहले पत्नी की मौत और बेटी के आगरा में रहने की वजह से वो घर में अकेले ही रहते थे. पिछले 4 दिन से कुबेर की दुकान नहीं खुल रही थी. इस पर लोगों को उनकी चिंता हुई तो कई बार फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. अनहोनी की आशंका पर बेटी और पुलिस को सूचना दी गई.पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इस पर दरवाजा तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई और फ्रीजर खोला तो दंग रह गई.
पुलिस का कहना है कि फ्रीजर बंद था, इससे साफ होता है कि हत्या करके बॉडी छुपाई गई है. उधर, पुलिस ने मामले की जांच के लिए फॉरेंसिंग टीम भी बुलाई. जिसने साक्ष्य जुटाए हैं.
वहीं इस पूरे मामले पर मृतक के भतीजे सुरेश सिंह का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. बेटी ने आगरा से फोन करके कहा था पिताजी का फोन नहीं उठा रहा है. इसलिए हम लोग दरवाजा तोड़ के अंदर गए तो फ्रीजर में बॉडी रखी हुई थी. बगल में तखत का खून पड़ा था कोई सामान की चोरी लूट नहीं हुई है. वहीं एसपी तेज स्वरूप सिंह का कहना है कई बिंदुओं को हम इसकी जांच कर रहे हैं. इनके यहां को प्रॉपर्टी नहीं थी, सिर्फ दुकान थी. यदि इस मामले को हम जल्दी खुलासा करेंगे.
ADVERTISEMENT