कानपुर: गर्लफ्रेंड ने मोटे होने पर टोका फिर किसी और को करने लगी डेट, लड़के ने बनाए 6 पैक

मृदुल राजपूत

• 10:47 AM • 03 Oct 2022

कानपुर जिले से प्यार की ऐसी दास्तान सामने आई है, जिसमें प्रेमी को ऐसी सनक चढ़ी कि वह फिटनेस फ्रीक बन गया. आपको बता दें…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

कानपुर जिले से प्यार की ऐसी दास्तान सामने आई है, जिसमें प्रेमी को ऐसी सनक चढ़ी कि वह फिटनेस फ्रीक बन गया.

आपको बता दें कि कानपुर के 24 वर्षीय अर्जुन शाह नामक युवक ने कुछ ही समय के अंदर अपना कई किलो वजन कम करने का दावा किया है.

अर्जुन के अनुसार, “जैसे ही मैं 12 वीं क्लास में आया तो मेरी एक गर्लफ्रेंड बनी. मैं ढीली टीशर्ट पहना करता था क्योंकि उसमें मेरा फैट नहीं दिखता था.”

अर्जुन ने बताया, “हमारा सबकुछ अच्छा चल रहा था लेकिन कुछ समय बाद उसने इनडायरेक्ट रूप से मुझे कहा लड़के शर्ट में काफी अच्छे लगते हैं.”

बकौल अर्जुन, “इसके बाद मेरी गर्लफ्रेंड ने मुझसे धीरे-धीरे बात बंद कर दी और किसी और को डेट करना शुरू कर दिया. उस दिन मैं टूट सा गया.”

अर्जुन बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें अब अपने आपको फिट रखना है.

अर्जुन के अनुसार इसके बाद डेढ़ साल के भीतर उनका वजन 104 से 59 किलो तक आ पहुंचा. इस दौरान उनके सिक्स पैक एब्स भी आ गए थे.

ऐसी और खबर यहां पढ़ें…

    follow whatsapp