उत्तर प्रदेश केर कानपुर (Kanpur News) जिले से एक महिला से कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. यहां कानपुर हैलट हॉस्पिटल में ब्रेस्ट की गांठ का इलाज कराने गई महिला का डॉक्टर ने कथित तौर पर अश्लील वीडियो बनाया फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT
कानपुर अस्पताल में तैनात रहे डॉक्टर प्रेम सिंह कानपुर मेडिकल कॉलेज के एक बड़े डॉक्टर रह चुके हैं. कोरोना कॉल में उनको डिपार्टमेंट का हेड भी बनाया गया था. इसी दौरान साल 2021 में एक महिला ने आरोप लगाया कि वह डॉक्टर प्रेम सिंह को अपने ब्रेस्ट में गांठ दिखाने पहुंची थी.
उस दौरान प्रेम सिंह ने महिला से कहा कि मुझे टार्च की रोशनी में तुम्हारी गांठ को देखना होगा. आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने महिला के ब्रेस्ट का वीडियो का बना लिया. उसके बाद डॉक्टर ने इस वीडियो के सहारे महिला को ब्लैकमेल किया फिर उसके साथ कथित तौर पर रेप किया.
स्वरूप नगर के एसीपी ने कहा कि महिला ने मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर रहे प्रेम सिंह पर अपने साथ रेप करने की एफआइआर दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT